हिन्दू छात्राओं से दुष्कर्म कांड में छठा आरोपी अबरार गिरफ्तार।

भोपाल

मुस्लिम युवकों के गिरोह द्वारा सुनियोंजित ढंग से हिन्दु छात्राओं से, दुष्कर्म और वीडियो बनाकर उन्हं ब्लैकमेल करने के प्रकरण में छठे आरोपित अबरार को इटारसी” से गिरफ्तार कर लिया गया। भाोपाल पुलिस उसे एफआइआर दर्ज होने के 65 दिन बाद खोज पाईं। ‘ वह बिहार, पशि्चिम बंगाल आदि राज्यों में इधर-उधर छुपने के बाद मुंबई भागने की फिराक में इटारसी पहुंचा था। यहां एक होटल में ठहरा हुआ था, जहां से पुलिस ने उसे शुक्रवार को गिरफ्तार किया। अबरार दो सगी बहनों से दुष्कर्म के जहांगीराबाद और अशोका गार्डन थानों में दर्ज प्रकरणों में मुख्य ‘ आरोपित फरहान व अली को कमरा उपलब्ध करवाने का आरोपित है। पुलिस ने उसे शनिवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। डीसीपी शशांक ने बताया कि मामला सामने आने के कुछ पहले ही अबरार भोपाल छोड़कर पश्चम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के एक कालेज में पढ़ने चला गया था। केस दर्ज होने के बाद वह कालेज से भी भाग गया। वह पिछले दो महीने से पशि्चिम बंगाल और बिहार के अलग-अलग क्षेत्रं में छिपता घूम रहा था।

कई छात्राओं को बनाया हैवानियत का शिकार बता दें कि दो माह पहले अप्रैल में भोपाल के टीआइटी कालेज में हिंदू छात्राओं से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग करने वाले मुस्लिम युवकों के गिरोह का खुलासा हुआ था।इस प्रकरण में मुख्य आरोपित फरहान और उसके साथियों- अली, साहिल, साद और . नबील को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।इन सभीने कई हिद छत्राओं को झांसे में लेकर उनसे दुष्कर्म किया फिर वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर रहे थे। इस मामले पुलिस ने एक मुस्लिम युवती फरहान की बहन जोया खान और उसके पति के खिलांफ भी केस दर्ज किया ।दोनों ने अपने मकान में हिदू छत्राऑ से दुष्कर्म किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *