हंसिका जोशी को मिला आदियोगी नटराज अवार्ड

झाबुआ की सुप्रसिद्ध भरत नाट्यम नृत्यांगना हंसिका ओम जोशी ने गत दिनों देवभूमि हरिद्वार में आयोजित राष्ट्रीय श्री शिवगंगा महोत्सव में हजारों दर्शकों के सामने अपनी प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया।

इस महोत्सव में देश विदेश से एवं भारत के कई राज्यो से 400 प्रतिभागियों ने अपना हुनर आजमाया , जिसमे झाबुआ की बेटी हंसिका ओम जोशी ने प्रथम स्थान भी प्राप्त किया एवं उसे राष्ट्रीय आदियोगी नटराज सम्मान से भी नवाज़ा गया।

हंसिका को इसके पूर्व शिमला में प्रथम, नागपुर में प्रथम एवं उज्जैन में महाकाल उत्सव में प्रथम व शशिकला अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है हंसिका झाबुआ में विपुल सर की स्थानीय Total Music Art & Dance class पर अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गुरु श्री शुभम खोवाल जी से 8 वर्ष की उम्र से भरतनाट्यम की शिक्षा प्राप्त कर रही है , हंसिका की इस उपलब्धि पर जिला कलेक्टर श्रीमती नेहा मीणा ने व परिवार के लोगो उसे शुभकामनाएं दी व उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *