स्वर्ण पदक प्राप्त कर झाबुआ की भूरी ने बढ़ाया प्रदेश का मान।
ध्रुव जोशी,
मध्यप्रदेश सावाते (किक बॉक्सिंग) टीम ने आठवीं राष्ट्रीय सावाते चैम्पियनशिप 2025 में स्वर्णिम सफलता प्राप्त की है। चंडीगढ़ में पांच से सात अक्टूबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिए।
प्रदेश की टीम में शामिल झाबुआ जिले के रानापुर नगर की भूरी बैरागी ने विशेष उपलब्धि प्राप्त की। प्रतियोगिता में देश भर की टीम ने भाग लिया। मध्य प्रदेश की ओर से भूरी बैरागी 25 वर्ष ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुवे एसाल्ट वर्ग में एक गोल्ड और कांबेट वर्ग में एक गोल्ड जीत कर दो गोल्ड अपने नाम कर लिए।
भूरी बैरागी की इस स्वर्णिम उपलब्धि पर जिले वासियों ने उन्हें बधाई दी है।