सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत कॉलेज में वृक्षारोपण

:-‘ पर्यावरण के प्रति सचेत रहने की विद्याथिर्यों को दी गई सीख ‘अगर मानव जीवन को सुरक्षित रखना है तो अधिक से अधिक पौधे लगाना चाहिए। .. प्रशासनिक अधिकारी, डॉ. रविन्द्र सिंह

मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय के निर्देशानुसार सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत गुरुवार को प्रधानमंत्री कॉलेज आफ़ एक्सीलेंस शहीद चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में वृक्षारोपण एवं पर्यावरण जागरूकता के लिए व्याख्यान का आयोजन किया गया। सबसे पहले पुस्तकालय भवन के सामने एनएसएस, एनसीसी और अन्य छात्र – छात्राओं ने महाविद्यालय के प्राचार्य व स्टाफ के साथ मिलकर अनेकों बादाम के पौधे लगाए। उसके बाद पर्यावरण जागरूकता के लिए सभी को सचेत रहने के लिए एक व्याख्यानमाला भी रखी गई। उस दौरान महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. संजू गांधी ने पर्यावरण के प्रति अपने विचार रखते हुए बताया कि पौधारोपण से पर्यावरण संतुलित रहता है। यह एक सामाजिक जागरूकता भी है। प्रकृति के साथ हम ईमानदार रहेंगे तो वह हमारे साथ भी ईमानदारी का ही व्यवहार करेंगी।

महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रविन्द्र सिंह ने भी विद्यार्थियों से आव्हान किया कि वायु, जल, भूमि और ध्वनि प्रदूषण मानव के स्वास्थ्य और परिस्थितिकी तंत्र के लिए खतरा है। हमें प्रकृति को नुक़सान पहुंचाने वाली चीजों को त्यागना पड़ेगा। अधिक से अधिक पौधे लगाकर मानव जीवन को सुरक्षित करना होगा।सम्पूर्ण कार्यक्रम एनसीसी अधिकारी डॉ. गोपाल भूरिया एवं एनएसएस अधिकारी प्रो. मुकाम सिंह चौहान के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के जिला संगठक डॉ. बीएल डावर ने किया और आभार प्रो. मुकाम सिंह चौहान ने माना।

इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. जीसी मेहता, डॉ. वीएस मेड़ा, डॉ. रीता गणावा, डॉ. मनीषा सिसौदिया, डॉ. ईएस डावर, प्रो. शंकरलाल खरवाडिया, प्रो. पीएस डावर, प्रो. बीएस डामोर, प्रो. धर्मेंद्र जमरा, डॉ. मुकेश डामोर, मनोज आवास्या आदि सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *