सुशील पहलवान के समर्पण को हमेशा याद कर रखेगा झाबुआ।

सुशील पहलवान के समर्पण को झाबुआ हमेशा याद कर रखेगा -आनंद विजय सिंह।
एक अमूल्य धरोहर को हमने आकस्मिक खो दिया डा यशवंत भंडारी
झाबुआ प.सुशील वाजपेयी पहलवान झाबुआ शहर ही नहीं पूरे मध्यप्रदेशआन बान और शान थे, आपका पहलवानी के प्रति समर्पण,
नये प्रतिभाशाली पहलवानों को आगे बढ़ाकर, उनकी समुचित प्रशिक्षण की व्यवस्था कर, उन्हें राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर पर स्थापित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का आपने सदैव निरवहन किया, आप स्वयं एक बहुत अच्छे पहलवान थे
और अभी पिछले ही दिनों अपने नेशनल चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल प्राप्त झाबुआ जिले का नाम सारे भारत में रोशन किया था, उक्त विचार श्री राम शरणम् के प्रमुख आनंद विजय सिंह सत्तावत ने स्वर्गीय श्री सुशील वाजपेई की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में व्यक्त आपने कहा कि उन्होंने कभी भी अपनी शक्ति का दुरुपयोग नहीं किया वे सबके साथ रहे एवं सब का साथ दिया, इस अवसर पर श्री जैन श्वेतांबर मालवा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डा.यशवंत भंडारी ने
ने कहा कि स्व सुशील पहलवान के आकस्मिक निधन से झाबुआ नगर ने एक अमूल्य धरोहर खो दी है महाकाल के परम भक्त एवं चंद्रशेखर आजाद को अपना आदर्श मानने वाले सुशील भाई ने झाबुआ जिले को पहलवानी के क्षेत्र में एक नई दशा और दिशा दी, जिसकी क्षतिपूर्ति कभी भी नहीं हो सकती है, श्रद्धांजलि सभा में ब्राह्मण समाज से भागवत शुक्ला, बीजेपी की पूर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक
रोटरी मंडल की ओर से उमंग सक्सेना एडवोकेट, सामाजिक महासंघ से नीरज सिंह राठौड़, शिक्षण संस्थानों की ओर से डॉक्टर लोकेश दवे, जय बजरंग व्यायाम शाला की ओर से प्रेम सिंह पहलवान पत्रकारों की ओर से यशवंत सिंह पवार एवं श्याम त्रिवेदी जैन समाज एवं व्यापारिक संख्याओं से संजय कांठी, नगर पालिका परिषद की और से सी. एम. ओ, संजय पाटीदार, साहित्य परिषद की ओर से प्रेम सिंह सतोगिया, मनोज मेहता, नारायण सिंह ठाकुर, ललित शर्मा, राजेश बारिया आदि ने भी श्री सुशील पहलवान के अचानक निधन को नगर की एक अपूरणीय क्षति बताते हुए, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, धुप पूजन आदित्य एवं शिवम वाजपेयी ने पूर्ण की
पहलवान के सपने को पूरा करने का संकल्प लिया
श्रद्धांजलि सभा के पश्चात सभा में उपस्थित श्री बजरंग व्यायाम शाला के पहलवानों ने स्वर्गीय सुशील पहलवान के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए संकल्प लिया की हम सब स्वर्गीय सुशील भाई के जो झाबुआ जिले की प्रतिभाओं को जो आगे बढ़ाने के सपने थे, उन सबको हम अपने पुरे सामर्थय के साथ पूरा करेंगे, संकल्प जय बजरंग व्यायाम शाला के पूर्व
अध्यक्ष डॉ यशवंत भंडारी ने दिलवाया, इस अवसर पर बजरंग व्यायाम शाला की
पदक विजेता अवंतिका भूरिया, अर्चना तोमर,नानुडी चारेल, प्रियांशी कुंडिया संजू डामोर के साथ उमेश मेडा दिनेश सिंगार,जितेंद्र गुर्जर गुलाब सिंह गुंडिया संतोष मेडा, बाबू खपेड,मनोज परमार करमसींग खराड़ी चिंतन बारिया, ह्रदयास बारिया आदि पहलवान उपस्थित थे !