सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक करने की दी समझाइश
:-‘ पीएम कॉलेज आफ़ एक्सीलेंस झाबुआ द्वारा सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत कार्यक्रम
” गोद ग्राम कागझर के नागरिकों को एनएसएस के स्वयंसेवकों व स्टाफ ने घर-घर जाकर कुरीतियों को रोकने दी जानकारी।

‘प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शहीद चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ की प्रभारी प्राचार्य डॉ. संजू गांधी व प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रविन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में सोमवार को गोद ग्राम कागझर में एनएसएस के स्वयंसेवकों व महाविद्यालय के सीनियर प्रो. डॉ. जीसी मेहता, प्रो. जेएस भूरिया, डॉ. कुंवर सिंह चौहान, डॉ. बीएल डावर, डॉ. ईएस डावर, प्रो. शंकरलाल खरवाडिया, प्रो. अंतिम कलवार आदि ने विद्यार्थियों को भ्रमण करवाया।
जिसका मुख्य उद्देश्य समाज में घर चुकी कुरीतियों के प्रति नागरिकों में जागरूकता लाना व स्वच्छता का ध्यान रखना है। सभी ने गोद ग्राम कागझर में घर – घर जाकर नशापान, भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, महिला उत्पीड़न, छुआछूत, बाल विवाह आदि पर रोक लगाने की समझाइश दी।
वहीं शासकीय प्राथमिक शाला डामरा फलिया कागझर की प्राचार्य मुस्तफा खान, प्रवीण सर व वहां के स्कूली बच्चों ने भी उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।