सात मुसलमान को गोवंश वध के आरोप में किया सलाखों के पीछे।
खरगोन
जिले के अंबाडोचर गांव के नाले में गोवंश का वध किया गया, जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई। पुलिस ने सात मुस्लिम समुदाय के लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन सातो मुस्लिम आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार रविवार दिन में ग्राम आंबडोचर की पहाड़ी के पीछे नाले में गाय के बछड़े को मार कर उसका मांस सात लोग मिलकर काट रहे थे, पुलिस टीम के पहुंचते ही दो मुस्लिम युवक वहां से थैली में मांस लेकर भाग निकले पुलिस ने घेराबंदी कर पांच लोगों को घटना स्थल से ही रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। फरार दोनों मुस्लिमो को भी पुलिस ने जल्द ही गिरफ्त में ले लिया।
पुलिस के अनुसार मौके पर पकड़ में आए पांच मुस्लिम के नाम है 1 सत्तार मंसूरी, 2 अमीन मंसूरी, 3 इमरान मंसूरी, 4 जब्बार मंसूरी 5 तनवीर मंसूरी। साथ ही भागने वाले 2 के नाम है अकबर निवासी आंबड़ोचर और पांजरिया जिला खंडवा निवासी रहीश।