साइबर ठगी का भंडाफोड़, पुलिस ने 11 ठग किए गिरफ्तार।
पलवल ;
पुलिस ने दिल्ली में काल सेंटर चलाकर देशभर में की जा रही साइबर ठगी का भंडाफोड़ करते हुए तीन युवतियों समेत 11 ठगों को गिरफ्तार किया है। शुरुआती जांच में आरोपितों के विरुद्ध देशभर के अलग-अलग राज्यों में 100 के करीब शिकायतें दर्ज मिली। आरोपितों ने बताया कि वे बैंक अधिकारी बनकर ग्राहकों को फोन करते और क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाने के नाम पर ओटीपी प्राप्त करते। इसके बाद क्रेडिट कार्ड से राशि अलग-अलग वालेट में प्राप्त कर सीएससी से निकलवा लेते थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शुभम सिंह ने बताया कि हरियाणा के पलवल स्थित साइबर थाना को मई में बघौला के रहने वाले संजीव ने शिकायत दी थी कि उसके साथ 33 हजार की ठगी की गईं है। यह ठगी क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर की गई है।
पुलिस ने बुधवार को दिल्ली के उत्तम नगर में साइबर ठगों के ठिकाने पर छापेमारी की। उसे एक फ्लैट में काल सेंटर चलता मिला। मौके से तीन युवतियों समेत कुल 11 ठग भी मिले। इस काल सेंटर को उत्तम नगर का रहने वाला प्रदीप चला रहा था, जिसे मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। सभी आरोपित दिल्ली के रहने वाले हैं।
वेतन पर रखकर वारदातां को दिया जा रहा था अजाम आरोपितों से 20 फोन और 200 सिम बरामद हुए। काल सेंटर को चलाने वाला प्रदाप युवक-युवतियों को वेतन पर रखता था और ठगी की वारदातों को अंजाम दिलवाता था। आरोपितों के विरुद्ध अलग-अलग राज्यों में 100 से ऊपर शिकायत दर्ज हुई है, जिनमें करीब 40 लाख से ऊपर की राशि की धोखाधड़ी की गईं है।