सस्पेंड हुये चौकी पिटोल के दो वसुली जवान- गम्भीर आरोप के साथ पुलिस की छवि बिगाड़ने का लगा आरोप।
16 Mar 2022
सोशल मीडिया पर पिटोल में लगे भगोरिया मेले के वो फोटो वायरल हुये जिसमें पुलिस के जवान सिविल ड्रेस में घूम रहे थे और वहा आये व्यापारियों से पैसा वसूल कर रहे थे।
पुलिस कप्तान के संज्ञान में जैसे ही मामला आया कप्तान ने जांच की और चौकी पिटोल के दो जवान को निलम्बित कर दिया। जिला पुलिस कप्तान के कार्यालय से एक लेटर जारी किया गया जिसके अनुसार आरक्षक 351 अंतिम और 446 सूनील को प्रथम दृष्टिया गम्भिर कड़ाचराण कर जनता में पुलिस की छवि खराब कराने के आरोप में निलंबित किया जाता हैं।