सरपंच पति के विरूद्ध एस.डी.एम. को ज्ञापन, कार्यवाही की मांग।

रणवीर सिंह सिसोदिया, मेघनगर।

ग्राम पंचायत इटावा के सरपंच पति पर पत्रकार को डराने धामकाने का आरोप मेघनगर एस डी एम को दिये ज्ञापन मे लगाए है, जिसमे उचित और सख्त कार्यवाही की भी पत्रकारों ने मांग की है।
एस डी एम को सौपे गए शिकायत पत्र मे बताया गया की जनपद पंचायत मेघनगर की ग्राम पंचायत इटावा के सरपंच पति दलसिंह वासुनिया ने पंचायत सचिव व इंजीनियर के साथ मिलकर निर्माण कार्यो मे जमकर अनियमितता की है, जिसे लेकर पत्रकार प्रवीण सोलंकी द्वारा प्रमुखता के साथ एक समाचार झाबुआ बुलेटिन न्यूज़ पोर्टल पर प्रकाशित किया था, जिस कारण सरपंच पति की पोल ग्राम वासियों के सम्मुख खुलती देख बोखलाकर सरपंच ने पत्रकार को धमकाया।

पत्रकार द्वारा 22/08/2024 को अनियमितता सबंधी समाचार प्रकाशित किया था। और 10/02/2025 को जनपद पंचायत मेघनगर मे सरपंच पति दलसिंग वसुनिया ने पत्रकार को धमकाया ओर मारने दौड़ा। घटना की शिकायत पुलिस थाना मेघनगर मे की गई। इसके बाद पत्रकार संगठन श्रम जीवी पत्रकार संगठन ने सयुक्त रूप से 13 फरवरी को एस. डी. एम. को ज्ञापन देकर उचित कार्यवाही की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *