सन्नी मेडा को दुष्कर्म के आरोप में 10 वर्ष का कारावास।
17 जून 2022 की दोपहर पीड़िता अपने 3 वर्षीय पुत्र के साथ सो रही थी तभी सन्नी घर में घुस गया और पीड़िता का मुंह दबा दिया पीड़िता ने शोर मचाने की कोशिश की मगर सन्नी ने उसे बेल्ट से मारा और जान से मारने की धमकी दी और पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता किसी तरफ बाहर भागकर गई और अपनी काकी सास को बुलाया सन्नी भी मौके से फरार हो गया बाद में पीड़िता ने अपने पति ओर स्वजन के साथ थाना तिरला में जानकारी दी जिस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया।
न्यायालय में पीड़िता और स्वजन सहित कुल 11 गवाहों और 20 साक्ष्यों को प्रस्तुत किया न्यायालय ने साक्ष्य और चिकित्सा जांच के आधार पर आरोपित सन्नी को दोषी करार दिया एवं 10 वर्ष सश्रम कारावास के साथ 3000 रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई।