संदला में वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन।

रणवीर सिंह सिसोदिया।

24/02/ 2025 को भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन ग्राम संदला में NRLM के सहयोग से किया गया है। कार्यक्रम का आयोजन वित्तीय साक्षरता केंद्र झाबुआ के जिला प्रभारी विनोद डोडियार के मार्गदर्शन सीएफएल इंचार्ज कन्या मोरी ट्रेनर छितु बघेल शिविर में वित्तीय समझदारी समृद्ध नारी पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जानकारी दी गई।

शिविर में मुख्य रूप उपस्थित अग्रणी जिला प्रबंधक, मुहम्मद अल्ताफ, बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान निर्देशक, सुमित पाटनी, वित्तीय साक्षरता सलाहकार, सुरेश सोलंकी, NRLM श्रीमति पुष्पा चौहान, स्वधार संस्थान झाबुआ कन्या मोरी एवं छीतु बघेल, शिविर में शामिल हुई महिलाओं को वित्तीय साक्षरता सलाहकार द्वारा मोबाइल बैंकिंग जैसे राशि अंतरित करना, बार कोड के पैसे भेजना, किसी को ओ टी पी नहीं देना, गैर संस्थान से ऋण नहीं लेना, कोई फोन पर डराया धमकाया जाता है तो तुरंत पास के पुलिस थाने में शिकायत कराए, समय पर ऋण की किश्त चुकाएं ताकि बैंक एवं अन्य संस्थाओं में अपना क्रेडिट खराब नहीं हुई एवं शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई।

स्वधार संस्थान से कनिया मोरी द्वारा सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, बचत करना एवं अन्य जानकारी विस्तृत में दी गई। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान, निदेशक द्वारा बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में प्रशिक्षण की जानकारी विस्तृत में दी गई। शिविर के दौरान भारतीय रिजर्व बैंक के जिला अधिकारी जिला अधिकारी आशीष हसानी सर ऑनलाइन शिविर में उपस्थित महिलाओं को संबोधित किया गया। अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा शिविर में महिलाओं को बैंकिंग परिचालन में होने वाली समस्याओं का विस्तृत में जानकारी दी गई। अंत में श्रीमति पुष्पा चौहान ने उपस्थित सभी को आभार व्यक्ति किया।
जानकारी वित्तीय साक्षरता सलाहकार सुरेश सोलंकी कन्या मोरी ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *