शंका के कारण नाबालिक प्रेमी ने कर दी नाबालिक प्रेमिका और उसके साथी की हत्या।
कल्याणपुरा के गांव खेड़ा में स्थित लिमजी किहोरी के खेत में बांस की झाड़ियों के नीचे एक किशोर और किशोरी का शव पड़ा था दोनों के गले में दुपट्टे से फांसी लगी हुई थी। पहले यह आत्महत्या लग रही थी मगर पोस्टमार्टम के बाद हत्या होने की बात सामने आई। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज किया।
बुधवार को पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड का पर्दा फाश किया। जानकारी के अनुसार त्रिकोणीय प्रेम में एक नाबालिक ने अपने तीन साथियों के साथ मिल कर इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मामले में मोबाइल के कॉल डिटेल मुख्य आधार बने।
पुलिस ने मृतिका के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली जिसमें आरोपी के साथ फोन पर बातचीत होती थी यह पता चला। मृतिका जब दूसरे से बात करने लगी तो आरोपी ने शंका के आधार पर दोनों को अपने तीन साथियों के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया।