विधानसभा क्षेत्रों में बूथों पर बीएलओ ने मतदाता सूचीयो का किया वाचन।

थांदला जिला झाबुआ,
इस कड़ी में वार्ड क्रमांक 9 में मतदान केन्द्र 74, 75, 78, 79,80 व 74. कश्मीर माल 75 विरेन्द्र खराडी 78 मनीष भावर79 हरिस डाबी शंकर डाबी 80 मतदाता की सूची का वाचन सेक्टर अधिकारी पीएची एसडीओ राहुल सोलंकी , सेक्टर प्रभारी प्रोफेसर छगन वसुनिया, गोरक्षा प्रदेश महामंत्री अजा मोर्चे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पार्षद राजू धानक, वरिष्ठ पूर्व पार्षद नगर परिषद प्रतिपक्ष नेता पार्षद प्रतिनिधि सुधीर भाभर ,वरिष्ठ पार्षद संदीप डोमोर व भाजपा के नियुक्त bla श्री गोलू वर्मा कांग्रेस के bla रामू भाई वर्मा गरिमामय , उपस्थिति में सभी मतदाता केन्द्र पर, मतदाताओ समक्ष मतदान केंद्र 71, पर नवीन पशु चिकित्सालय भवन थांदला पर मतदान केन्द्र के blo सौरभ नागर एवं सहायक अधिकारी के रुप में अरविंद जी नागर द्वारा वाचन किया गया।

,8, से 11 दिसंबर को मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची का वाचन किया ,कलेक्टर के निर्देशों के परिपालन में बीएलओ ने बीएलए, अनकलेक्टेबल गणना पत्रक की सूची जिसमें मृत, स्थानांतरित, अनुपस्थित एवं रिपीटेड मतदाता शामिल है का वाचन किया।
इसके साथ ही नो मैपिंग मतदाताओं की सूची का भी वाचन किया ,
इस अवसर पर राजू धानक ने कहा कोई भी मतदाता छुटा है, या कोई जानकारी नहीं दे पाया है, उससे संपर्क करके उसे मतदान सूची में जोड़ा जाए , निर्वाचन प्रक्रिया में भाग ले सकें,और किसी प्रकार का संशोधन आवश्यक हो तो बीएलए, सहयोगी टीम एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि को अवगत करवाकर इस संबंध में बीएलओ को अवगत करा अपनी समस्याओं को हल करा सकते हैं ,दावा आपत्ति में भी अपना नाम जोड़ सकते हैं , इस अवसर पर समाजसेवी जनप्रतिनिधि अनेक वार्ड के मतदाता शामिल हुए ,