विद्यार्थियों ने किया भोजशाला एवं महेश्वर का शैक्षणिक एवं ऐतिहासिक भ्रमण।

” पीएम कॉलेज आफ़ एक्सीलेंस झाबुआ के इतिहास विभाग का था एक दिवसीय भ्रमण “
” भ्रमण के दौरान नक्काशीदार छत, स्तम्भ, उत्कीर्ण लेख, शिलालेख, महेश्वर का अहिल्या किला, मंदिर आदि से परिचय करवाया।

पीएम कॉलेज आफ़ एक्सीलेंस शहीद चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ के सत्र 2024 -25 में अध्ययनरत एमए इतिहास के विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत शनिवार को भोजशाला एवं महेश्वर का एक दिवसीय ‘ शैक्षणिक एवं ऐतिहासिक भ्रमण ‘ करवाया गया।

जिसमें महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी एवं इतिहास विभाग के एचओडी डॉ. रविन्द्र सिंह ने दल प्रमुख की भूमिका निभाई एवं उनके साथ दल सदस्य के रूप में डॉ. बीएल डावर, मुकाम सिंह चौहान, शंकरलाल खरवाडिया, डॉ. ईश्वर सिंह डावर ने भोजशाला धार की नक्काशीदार छत, स्तंभ, उत्कीर्ण लेख, शिलालेख एवं भोजशाला के इतिहास से विद्याथिर्यों को अवगत करवाया। वहीं नर्मदा नदी के किनारें बसा महेश्वर का ऐतिहासिक भ्रमण भी करवाया। महेश्वर जिसे प्राचीन काल में माहिष्मती के नाम से जाना जाता था, जो हैहयवंशी राजा सहस्रार्जुन की राजधानी रहा था। बाद में मराठा होलकर वंश की रानी अहिल्याबाई की भी राजधानी रहा। जिन्होंने नर्मदा नदी के किनारे अहिल्या किला, घाट, मंदिरों और सार्वजनिक कार्यों का निर्माण करवाया था, उन सभी की भ्रमण में शामिल छात्र – छात्राओं को जानकारी दी गई और स्थलों को दिखाया गया।

इस शैक्षणिक एवं ऐतिहासिक भ्रमण में कुछ एमए हिंदी एवं राजनीत विज्ञान के विद्यार्थी भी शामिल थे।

इतिहासविद डॉ. रविन्द्र सिंह ने कहा कि – ” यह भ्रमण इतिहास के साथ – साथ पर्यटन एवं धार्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण रहा है। जिसमें विद्यार्थियों ने बड़ी ही उत्सुकता से जानकारी प्राप्त की। “

इस भ्रमण में डॉ. रविन्द्र सिंह, डॉ. अंजना सोलंकी, डॉ. गोपाल भूरिया, डॉ. बीएल डावर, डॉ. ईश्वर सिंह डावर, मुकाम सिंह चौहान, शंकरलाल खरवाडिया, डॉ. एलएस ब्राह्मणे, जेमाल डामोर, दीपक भूरिया आदि शामिल थे।