वार्षिक उत्सव एवं भव्य आयोजन संपन्न।

राती तलाई, झाबुआ | पीएम श्री शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रातीतलाई में वार्षिक उत्सव 2025 का भव्य आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में खेल-कूद प्रतियोगिताओं, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं पुरस्कार वितरण के शानदार आयोजन ने सभी का मन मोह लिया।
अतिथियों का गरिमामयी स्वागत
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा ज़िला अध्यक्ष भानु भूरिया , विशिष्ट अतिथि ज़िला उपाध्यक्ष सत्येंद्र यादव एवं सम्मानीय अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक की उपस्थिति ने आयोजन की शोभा बढ़ाई। अतिथियों का भव्य स्वागत विद्यालय के प्राचार्य रवीन्द्र सिंह सिसौदिया एवं मनोज खाबिया, मुख्य परामर्शदाता हीना कोठारी सुरेखा पाठक, नम्रता यादव, रीतिका परमार उर्मिला निग वाल एवं सभी शिक्षक द्वारा पुष्प माला एवं स्मृति चिन्ह द्वारा किया गया।

खेल-कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
13 जनवरी को खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 14 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ।
समापन समारोह
समापन समारोह में बीईओ जय नारायण बैरागी, बीआरसी शरद गुप्ता, बीएससी अजय देशमुख, मनोरमा सोनी, एवं सीएससी बृजकिशोर सिकरवार , ज़ुल्फिकार अली सैयद द्वारा विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए।

कार्यक्रम में विशेष सहयोग
इस आयोजन को सफल बनाने में शिक्षकों एवं स्टाफ का विशेष योगदान रहा। रचना चंदेल, प्रीति त्रिवेदी, राजेंद्र परमार, सीताराम डामोर, सुबोध पेंटर, उज्ज्वला भट्ट, शीला भानपुरिया, दीवानसिंह बामनिया एवं मंजुशीला तिर्की का विशेष सहयोग रहा।

सफल संचालन एवं समापन
कार्यक्रम का संचालन देवयानी नायक ने किया। पूरे आयोजन में विद्यालय परिवार, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।
आभार प्रदर्शन हरिप्रिया निगम ने आभार प्रदर्शन किया।
इस भव्य आयोजन की सफलता ने छात्रों में नया जोश और उत्साह भर दिया तथा विद्यालय प्रबंधन ने भविष्य में ऐसे आयोजनों को और अधिक भव्य बनाने का संकल्प लिया।
