ला कालेज की छात्रा के साथ सामुहिक दुष्कर्म, टीएमसी कार्यकर्ता सहित तीन गिरफ्तार।

कोलकाता एजेंसी,

कोलकाता के बालीगंज स्थित साउथ कलकत्ता ला कालेज में एक छात्रा के साथ दो वरिष्ठ छात्रों और संस्थान के एक पूर्व छात्र द्वरा कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने शुक्रवार यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि घटना में तीनों आरोपितों को गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपितों के नाम मनोजित मिश्रा, प्रमित मुखोपाध्याय व जेब अहमद है। इनमें मनोजित मुख्य आरोपित है तथा कालेज का पूर्व छात्र नेता है। वह वर्तंमान में तृणमूल कांग्रेस का कार्यकर्ता है। प्रमित व जेब अहमद कालेज के तीसरे वर्ष के छात्र हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग ने घटना का स्वतः संज्ञान लेते हुए कालकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा को पत्र लिखा है।

घटना से आरजी कर कांडकी याद ताजा हो गई है। पीडिता ने थाने में दर्जं शिकायत में कहा है कि वह 25 जून को 12 बजे कालेज में फार्म भरने गईं थी। इस दौरान मनोजित ने उसे शाम छह बजे तक इंतजार करने को कहा। मनोजित शाम को लौटा तथा यूनियन रूम में उसके साथ छेड़खानी की। शादी का प्रस्ताव भी रखा। इन्कार करने पर जबरदस्ती करने लगा। पीडिता घर जाने के लिए कालेज के गेट की तरफ बढ़ी। तभी मनोजित के निर्देश पर सुरक्षाकर्मियों ने गेट बंद कर दिया। उसे जबरन सुरक्षाकर्मियों के (गार्ड रूम) में ले जाकर दुष्कर्म किया गया। मनोजित के दोनों दोस्तों ने इसमें सहयोग किया। पीडिता ने बताया कि वह आरोपितों के पैर पकड़कर गिड़गिड़ा रही थी फिर भी उन्होंने नहीं बख्शा।

कालेज के वाइस प्रिसिपल ने बताया कि टीएमसी नेताओं तया शासी निकाय की सिकारिरा पर कालेज मे मनोजित की नियकि्त ह् यी।वह 2022 में कालज में ठणमल काग्रस के अत्र संगठन टीएमसीपी की ईकाई का अष्यस भा रह चूका है। मनोजित के फेसबुक में अनेक टीएमसी नेताओं के साथ उसकी तस्वीरें भी हैं। टीएमसी ने मनोजित के पार्टी के साथ किसी प्रकार कै संबंध से साफ इन्कार किया है ।पीडिता ने बताया कि मनोजित काफी प्रभावशाली है एक तरह से वह छात्र संगठन का अघोषत अध्यक्ष है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *