लगातार हो रही चोरियां, बीती रात एक साथ आठ घरों को चोरों ने बनाया निशाना- पुलिस की ढीली चाल।


मदरानी,

मदरानी गांव में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही है। चोर तीन-चार महीने से एक के बाद एक चोरियां करते जा रहे हैं और पुलिस लकीर पीटने के अलावा कुछ नहीं कर पा रही है। इससे शहरवासी परेशानी हैं और अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पिछले चार महीनों में शहर के अंदर 10 से अधिक जगहों पर चोरी की घटनाएं हो चुकी है। चोर अपना निशाना मंदिरों और दुकानों को बना रहे हैं। चोरी की ज्यादातर घटनाएं में दुकानों में हुई है।
वहीं सूने मकानों में भी चोरी की घटना होना आम बात हो गई है। शहरवासियों ने मांग की है कि चोरों को पकड़कर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही रोजाना रात में सर्चिंग की कार्रवाई की जाए। लोगों का कहना है कि लगातार हो रही घटना को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन को प्लानिंग करने की आवश्यकता है। चोरी से परेशान होकर पहले व्यापारी और गांव वालों ने पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर इस संबंध में सुरक्षा देने की मांग की है। इसके बाद भी अब तक वारदातों पर अंकुश नहीं लग पाया है। ऐसा माना जा रहा है कि चोर गिरोह क्षेत्र में सक्रिय है।

बीती रात को गांव में काम लगभग एक साथ आठ से दस जगह चोरों ने एक साथ ताला थोड़ा और सामान और नगदी उठा ले गए हैं मयंक पांचाल, दिनेश डामोर, मुकेश नायक, राहुल डामोर, संदीप नायक, बसंत प्रजापत, मांगिया मेवाड़ा इनके घरों में आज ताला टूटे जिनका कोई सुराग नहीं मिला। इससे पहले महुडीपाड़ा में एक महिने पूर्व दिन में सुने मकान का ताला तोड़ कर चांदी सोने की रकम और नगदी उठा ले गए। उसका भी पुलिस को कोई अभी तक सुराग नहीं मिला।


प्रमुखमार्ग में ही रात में गश्त की आवश्यकता है। गांव वालों का कहना है कि पहले स्टाफ की कमी थी लेकिन वर्तमान में सैकड़ों नव आरक्षकों की तैनाती जिले में की गई है। लेकिन इसके बाद भी रात्रि गश्त नहीं बढ़ाई जा रही है। रात में गांव में गश्त की कार्रवाई की जाए तो चोरी की घटनाओं को रोका जा सकता है। तथा चौकी पर और स्टाफ बड़ाने की मांग की। इस दौरान गांव के कई प्रमुख व्यक्तियो ने आज पुनः चौकी प्रभारी को आवेदन दिया उस समय गांव के सभी व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *