रोटरी क्लब अपना सहित अध्यक्ष एवं सचिव को डायमंड अवार्ड से सम्मानित किया।

मेघनगर –
इंदौर के संगीत कला अकादमी में संपन्न रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 का अवार्ड सेरेमनी कार्यक्रम आयोजित हुआ उक्त कार्यक्रम में रोटरी मंडल 3040 के गवर्नर अनीश मलिक के नेतृत्व में पूरे वर्ष में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने मंडल के सभी क्लबों को सम्मानित किया।

इसी कड़ी में रोटरी क्लब अपना मेघनगर को डायमंड अवार्ड मिला एवं अध्यक्ष महेंद्र सिंह सोलंकी ,सचिव कमलेश गरवाल को भी डायमंड अवार्ड से सम्मानित किया गया। क्लब द्वारा किए गए कार्यों में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण जागरूकता, रक्तदान, रोजगार मेला ,स्वच्छता, पोलियो उन्मूलन, मेंबरशिप विस्तार, सामुदायिक सेवा, पब्लिक इमेज, आदि जनहित कार्यों के लिए सम्मानित किया। साथ ही रोटरी क्लब अपना के भरत मिस्त्री को सेवा के समर्पित होने के कारण सामुदायिक सेवा एक्सलेंस अवार्ड एवं रोटरी मंडल में जनरल सेक्रेटरी कार्यों में अग्रणी भुमिका निभाने पर मंडल द्वारा सम्मानित किया गया।

क्लब के बहादुर सिंह चौहान को रोटरी फाउंडेशन में सहयोग के लिए और चंदनबाला शर्मा को डिस्ट्रिक्ट सेक्रेट्री के रुप में किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इस सम्मान कार्यक्रम में रोटरी क्लब अपना को 19 अवार्ड प्राप्त हुए। साथ ही इसी कार्यक्रम के दौरान कुसुम सोलंकी को पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर जिनेंद्र जैन द्वारा पीएचएफ की पिन लगाई गई।
उक्त कार्यक्रम में रोटरी क्लब अपना के गोविंद सिंह जी चौहान , बहादुर सिंह चौहान,पंकज रांका ,कमलेश गरवाल, कुसुम सोलंकी ,माया शर्मा आदि उपस्थित रहे