रिक्त पदों पर स्थल परिवर्तन के लिए अतिथि विद्वानों ने दिया ज्ञापन।

झाबुआ

आदर्श महाविद्यालय में अतिथि विद्वान प्रभारी ने मनमानी करके कैलेंडर के अनुसार नहीं किए पद अद्यतन ‘

उच्च शिक्षा विभाग ने कार्यरत अतिथि विद्वानों को रिक्त पदों पर स्थल परिवर्तन के लिए 6 अगस्त 2025 को एक कैलेंडर जारी किया था। जिसके अनुसार 13 अगस्त को 12 बजे तक प्रदेशभर के महाविद्यालयों से जानकारी मांगी गई थी। लेकिन शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ व पीएम कॉलेज आफ़ एक्सीलेंस शहीद चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ के प्राचार्य द्वारा पदों को 17 अगस्त तक हुई स्थल परिवर्तन च्वाइस फिलिंग के लिए पद अद्यतन नहीं किए गए। जिसके संबंध में अतिथि विद्वानों ने गुरुवार को एक ज्ञापन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जेसी सिन्हा को सौंपा।

आदर्श महाविद्यालय में वर्तमान में रिक्त पदों का विवरण : इतिहास विषय का 01 पद, रसायन शास्त्र – 02, भौतिक शास्त्र – 02, वनस्पति शास्त्र – 02, राजनीति विज्ञान – 01, समाज शास्त्र – 01, अंग्रेजी – 01 पद मैपिंग सहित विगत दो दो सत्रों से रिक्त हैं। जिन्हें वर्क लोड का बहाना बनाकर फ्रीज कर रखा है।

पीएम कॉलेज में निम्न विषयों के पद रिक्त हैं :राजनीति विज्ञान विषय का 01 पद, अर्थशास्त्र – 01, अंग्रेजी – 01, वनस्पति शास्त्र – 02, रसायन शास्त्र – 01, भौतिक शास्त्र -01, क्रीड़ा अधिकारी – 01 पद मैपिंग सहित रिक्त है। जो अतिथि विद्वानों की च्वाइस फिलिंग में नहीं आए हैं। जबकि अन्य जिलों के पीएम कॉलेज के पद आए हैं।आदर्श महाविद्यालय के अतिथि विद्वान प्रभारी ने कैलेंडर अनुसार नही कि पद अद्यतन :अतिथि विद्वानों ने आरोप लगाया है कि आदर्श महाविद्यालय के अतिथि विद्वान प्रभारी डॉ. राकेश बघेल ( सहायक प्राध्यापक – वाणिज्य ) द्वारा मनमाने तरीके से आउट आफ डेट तथा आउट आफ टाइम में रिक्त पदों को आनलाइन अद्यतन किया गया। जिससे वे सभी पद च्वाइस फिलिंग में प्रदर्शित नहीं हुए हैं। जिसके कारण अतिथि विद्वानों का नजदीकी कॉलेज में जाने का एक अवसर चला गया है। यूजीसी के अनुसार सभी विषयों में भरपूर वर्कलोड :सभी रिक्त पदों के विषयों में यूजीसी के अनुसार वर्कलोड और विद्यार्थियों की संख्या 500 से लेकर 1000 तक है। इन विषयों के विभागाध्यक्षों द्वारा आवश्यक वर्कलोड की जानकारी प्राचार्य व प्रभारी को पहले ही दे दी गई थी। इसके अलावा उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार 10 से कम अध्ययनरत विद्यार्थियों वाले विषयों में एक रिक्त पद खोलना है। तथा 10 से अधिक पर सभी पदों को च्वाइस फिलिंग के लिए ओपन करना है।

अपनी मांगों का ज्ञापन देते समय अतिथि विद्वान नियमितीकरण संघर्ष मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी शंकरलाल खरवाडिया, डॉ. प्रवेश जाटव, डॉ. मुकेश डामोर, डॉ. सपना जोशी, डॉ. जुली जैन, डॉ. भैरू सिंह सिगाड़, डॉ. किरण सिंघल, रितेश तंवर, मनोज अवास्या आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *