रक्षाबंधन के पावन अवसर पर लाड़ली बहनो को सरकार का उपहार।
भोपाल :
मुख्यमत्री डा. मोहन यादव ने जानकारी बुधवार, को मंत्रालय मंत्रिपरिषद (कैबिनेट) की ‘बैठक पहले मंत्रीगण को संबोधत करते समय दी।
मध्य प्रदेश की एक करोड 27 ‘लाख लाडली बहनों के खाते में रक्षाबंधन के अवसर पर 12 जुलाई को 250 रुपये विशेष सहायता राशि भेजी जाएगी। यह राशि 1250 रुपये मासिक राशि के अतिरिक्त दी जाएगी। इस तरह रक्षाबंधन के पावन अवसर पर लाड़ली बहनों को 1500 रुपये की राशि मिलेगीं।
उन्होंने यह भी बताया कि मध्य सरकार के एक नवाचार को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने भी अपना लिया है। मप्र की तरह जेएनयू दिल्ली में भी कुलपति अब कुलगुरु के नाम से जाने जाएंगे।