युवा संगठन झाबुआ ने निकाली तिरंगा यात्रा।
कांग्रेस झाबुआ ब्लॉक की तिरंगा यात्रा युवा संगठन झाबुआ द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष पंकज सारेल के नेतृत्व में पिटोल नगर में निकाली गई। इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में वाहन एवं युवा उपस्थित रहे। पूरे नगर में देशभक्ति के नारों के साथ विभिन्न मार्गों से यात्रा निकाली गई।

इस तिरंगा यात्रा का उद्देश्य देशभक्ति और राष्ट्रीयता की भावना को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में उपस्थित सभी युवाओं और प्रतिनिधियों ने देश के प्रति अपनी एकता और समर्थन दिखाया।
युवा संगठन झाबुआ के जिला अध्यक्ष लोकेंद्र बिलवाल ने बताया कि जिले में चार यात्राएं हम लोग निकलने वाले हैं। इसका विचार स्पष्ट है कि पूरे देश को और पूरे जिले को जाति, धर्म, समाज से ऊपर उठकर सभी को एकता के सूत्र में बांधना है। यह यात्रा हमें जोड़ती है और हमें एक मजबूत और एकजुट समाज बनाने के लिए प्रेरित करती है।
उक्त कार्यक्रम में कांग्रेस एवं भाजपा के प्रतिनिधि काना गुड़िया,खुना गुड़िया,उपसरपंच साहब उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक उपाध्यक्ष कमलेश बिलवाल, सचिव अंतोंन मेड़ा, मित्तल गुड़िया, नरेश गुड़िया, हार्दिक बड़दवाल, धूमा गुड़िया, जगदीश बाबेरिया, अजय खराड़ी, किशन गुंडिया, अंश पांचाल, संजय, और प्रवीण द्वारा किया गया।