युवक ने लगाई फांसी, प्रेमिका पर केस दर्ज। युवती की तलाश में पुलिस।
धार :
दीनदयालपुरम कालोनी में 21 वर्षीय युवक रोहित की मौत के मामले में जांच के बाद यह पता चला है युवक ने आत्महत्या की थी। वह लिव- इन रिलेशनशिप में युवती के साथ किराए के मकान में रह रहा था। जांच में यह बात सामने आईं कि युवती का किसी और अन्य युवक से प्रेम संबंध था, जिसकी जानकारी रोहित चौहान को हो गई थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था।’ घटना वाले दिन भी दोनों में इसी मुद्दे को लेकर झगड़ा हुआ था। मानसिक तनाव के चलते रोहित ने दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी। जब रोहित का शव उसके गांव दाबड़ा लाया गया, तो स्वजन ने उसके सिर पर चोट निशान देखे और निष्पक्ष जांच की मांग की।
पुलिस ने मौके पर पहुचकर दुपट्टे को जब्त किया और पैनल से पोस्टमार्टम करवाया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई है। घटनास्थल से मिले सबूतों पर पुलिस ने युवती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि युवती द्वारा रोहित को प्रताडित किया गया, जिससे आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली । आरोपित युवती की तलाश की जा रही है।