भैंस चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
थाना प्रभारी पेटलावद निरीक्षक निर्भय सिंह भूरिया एवं चौकी प्रभारी सारंगी उप निरीक्षक दीपक देवरे के नेतृत्व में गठित टीम ने पशु चोरी के मामले में बड़ी सफलता प्राप्त की है।

जानकारी के अनुसार 18-19 अगस्त 2025 की मध्य रात्रि में ग्राम सारंगी निवासी फरियादी राहुल पाटीदार की दो भैंस, जिनकी कुल कीमत ₹1,50,000/- है, अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर ली गई थी।
मामले में अपराध क्रमांक 322/20.08.2025 धारा 305, 331(4) बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दोनों भैंसें बरामद की गईं।
इस सराहनीय कार्रवाई में थाना प्रभारी पेटलावद निरीक्षक, चौकी प्रभारी सारंगी, सउनि कमलेश परिहार, प्रधान आरक्षक मुकेश सोलंकी, प्रधान आरक्षक केमता चौहान व आरक्षक पंकज राजावत की अहम भूमिका रही।