भारतीय ज्ञान परंपरा पर 27 फरवरी को नेशनल सेमिनार :

झाबुआ।


” कार्यक्रम में अतिरिक्त संचालक उज्जैन संभाग होंगे मुख्य अतिथि “
” सेमिनार का उद्देश्य – लौकिक और पारलौकिक समस्याओं का समाधान करना “
” भारतीय ज्ञान – विज्ञान, कर्म, त्याग और भोग आदि पर भी होगा मंथन “
‌ ‘ भारतीय ज्ञान परंपरा की बहती अविरल धारा और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद ‘ विषय पर पीएम कॉलेज आफ़ एक्सीलेंस शहीद चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान के द्वारा प्रायोजित एक दिवसीय नेशनल सेमिनार का आयोजन 27 फरवरी 2025 को प्रातः 9.30 बजे से आरंभ होगा।


भारतीय ज्ञान परंपरा में अद्वितीय ज्ञान – विज्ञान, लौकिक – पारलौकिक, कर्म, त्याग और भोग आदि उद्देश्यों को लेकर चर्चा की जाएगी। युवा पीढ़ी को भारतीय समाज की विनम्रता, सत्यता, अनुशासन, आत्मनिर्भरता से अवगत कराना जरूरी है।
इस नेशनल सेमिनार में मुख्य अतिथि अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा उज्जैन डॉ. एचएल अनिजवाल, विशेष अतिथि जनभागीदारी समिति अध्यक्ष खेमसिंह जमरा, विषय विशेषज्ञ वक्ता डॉ. प्रशांत पौराणिक प्रोफेसर इतिहास शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय उज्जैन, डॉ. अनुराधा शर्मा एसोसिएट प्रोफेसर अंग्रेजी नवजीवन कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय दाहोद ( गुजरात), डॉ. केशवमणि शर्मा प्रोफेसर वाणिज्य पीएम कॉलेज आफ़ एक्सीलेंस उज्जैन, डॉ. गीता दुबे सेवानिवृत्त प्रोफेसर अर्थशास्त्र आदि होंगे। उक्त सेमिनार दो तकनीकी सत्रों में सम्पन्न होगा।


इस सेमिनार में झाबुआ जिले के अलावा देश, प्रदेश से प्रतिभागी,शोधार्थी आदि भी शामिल होंगे, जो निर्धारित समय में अपने शोध-पत्रों का वाचन भी करेंगे।
सम्पूर्ण सेमिनार प्राचार्य डॉ. जेसी सिन्हा, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रविन्द्र सिंह, वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. अंजना सोलंकी, सेमिनार संयोजक डॉ. संजू गांधी व पीएम उषा प्रभारी डॉ. वी. एस. मेड़ा के निर्देशन में सम्पन्न होगा। उक्त जानकारी मीडिया समिति संयोजक डॉ. मनीषा सिसौदिया, सदस्य शंकरलाल खरवाडिया, अंतिम कलवार द्वारा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *