बाबा साहब की प्रतिमा तोड़ने से नगर में तनाव।
झाबुआ जिले के सारंगी नगर में अस्पताल के पास स्थित भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अज्ञात असमाजिक तत्वों द्वारा तोड़े जाने की घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों में और विशेषकर दलित समाज के लोगों में बहुत आक्रोश है इस कृत्य पर आक्रोश जताते हुए गिरफ्तारी की मांग की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण किया। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है और दोषियों की तलाश शुरू कर दी है।