बस से झांक रहे बालक की गर्दन लोडर से कटी, सावधानी बरतें परिजन और बच्चें।
हाथरस।
भाईयों की बारात में बस से जा रहे 11 साल के बच्चे अली का सिर धड़ से कटकर अलग हो गया। सिर जमीन पर जा गिरा। कार से उतरे पिता को अली बस की खिड़की से झांक रहा था, तभी तेजी से लोडर की चपेट में आ गया।
धड़ बस में छटपटाता देख हर कोई सहम गया। पिता सड़क से सिर अपने हाथों में उठा लाए। पिता कभी धड़ से सिर को जोड़ने की कोशिश करते तो कभी उसके चेहरे पर लगे मिट्टी हटाने की । पुलिस ने लोडर चालक को हिरासत में ले लिया है। अलीगढ़ के दो भाइयों का निकाह रविवार को हाथरस में तय था। इसके लिए बस और कार से बाराती जा रहे थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे हाथरस जंक्शन के कैलोरा महो मार्ग स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर पहुंची। वहां लोडर सामने से आ गया । लोडर की स्पीड इतनी थी कि एक झटके में अली का सिर धड़ से कटकर नीचे सड़क पर जा गिरा।