प्रेमी से पिता की हत्या करवाने वाली युवती सुधारगृह से एक नाबालिग को लेकर फरार।
इंदौर:
प्रेमी से अपने पिता की हत्या करवाने वाली युवती बालिका सुधारगृह से फरार हो गईं। युवती एक नाबालिग और युवती को भी ले गईं। अब पुलिस ने उसके विरुद्ध अपहरण का केस दर्जं किया है। मुख्य आरोपित सिमरन को देवास पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वह गवाहों को धमका रही थी। घटना हीरानगर थाना अंतर्गत विशेष बालिका सुधारगृह में शुक्रवार रात करीब 11 बजे हुई। कन्नौद (देवास) की सिमरन अली सात महीने पूर्व ही इंदौर भेजी गईं थी। उसने पिछले साल नवंबर में अपने पिता निसार अली की प्रेमी विशाल पंवार (बाबरिया) द्वारा गोली मारकर हत्या करवा दी थी। मामले में उसकी मां रुखसाना भी आरोपित बनाई गईं है। अधीक्षक ने बताया रात करीब 11 बजे सिमरन ताला ताड़कर फरार हो गईं। उसके साथ सिंगरौली की रमती भी भागी है। उसके विरुद्ध भी हत्या का मुकदमा दर्ज है। टीआइ पीएल शर्मां के मुताबिक सिमरन एक नाबालिंग को भी ले गई है। वह दुष्कर्म के मामले में सुधार गृह में थीं। पुलिस ने सिमरन के विरुद्ध अपहरण का भी केस दर्ज कर लिया है।