प्रदेश के सभी पेट्रोल पंप की होगी जांच- सीएम के काफिले की गाड़ियों में भर दिया था पानी मिला डीज़ल।
रतलाम :
शहर में शुक्रवार को हुई रीजनल इंडस्ट्री स्किल एड एम्प्लॉयमेंट कॉन्क्लेव (राइज) में शामिल होने आए मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के काफिले में लगी 19 कारें गुरुवार रात पंप से डीजल भरवाने के बाद बीच सडक पर बंद हो गई। एक के बाद एक सभी गाडियों के बंद हो जाने की सूचना पर देर रात प्रशासनिक अधिकारी माके पर पहुंचे और वाहनों की जांच शुरू की। इसी दौरान एक टेंकर सहित कुछ अन्य वाहन थी इसी तरह की शिकायत लेकर पहुंचे। आरंभिक जांच में पता चला कि वाहनों में जो डीजल भरा गया था उसमें पानी मिला हुआ था। इस पर पंप को सील करते हुए संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया। पूरे मामले में जिला प्रशासन और खाद्य विभाग के अधिकारी ट्रेवल एजेंसी पर जिम्मेदारी डालते रहे।
घटना गुरुवार रात करीब दस बजे होसीगांव स्थित भारत पेट्रोलियम के शक्ति फ्यूल्या पेट्रोल पंप पर हुई।
इस घटाना के बाद प्रदेशभर के पेट्रोल पंपों की गहन जांच कराई जाएगी। मध्य प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पेट्रोल पंपों की जांच कराने के निदेश दिए हैं। उन्होंने रतलाम में हुईं घटना का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों से कहा कि उपभोक्ताऔ को हर हाल में गुणवत्तायुक्त पेट्रोल एवं डीजल उपलब्ध कराना सुनाश्चत किया जाए। निर्देश दिए कि प्रत्येक पेट्रोल पंप की जांच में प्रतिदिन सुबह किए जाने वाले निरीक्षण की जांच रिपोर्ट आनलाइन दर्ज की जाए।