पुलिस भर्ती परीक्षाओं में ज्वाइनिंग के पहले आधार सत्यापन होगा अनिवार्य।

भोपाल

पुलिस आरक्षक भती परीक्षा में फजीवाड़ा सामने आने के बाद पुलिस मुख्यालय आगामी परीक्षाओं के भर्ती नियम और प्रक्रिया में ज्वाइनिंग के पहले आधार बायोमेट्रिक का सत्यापन अनिवार्य करेगा। अभी ऐसी व्यवस्था नहीं है। पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में आधार बायोमेट्रिक अपडेट कराकर अभ्यर्थियों की जगह साल्वरों ने परीक्षा दी थी। ज्वाइनिंग के दौरान ऐसे 31 अभ्यर्थीं पकड़े जा चुके हैं। इनके विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई गईं है। पिछली परीक्षा के भर्ती नियमों में आधार बायोमैट्रिक सत्यापन अनिवार्य नहीं था। हालांकि, संदेह होने पर अभ्यर्थियों की सहमति से उनके आधार बायोमैट्रिक में किए गए अपडेट की जानकारी निकाली गईं। बार-बार आधार कार्ड अपडेट कराने वालों को संदेह के दायरे में लेकर पूछताछ की गईं तो अभ्यर्थियों ने अपनी जगह साल्वर बैठाने की बात स्वीकार की। पुलिस मुख्यालय की तरफ से 7500 आरक्षकों और 500 उपनिरीक्षकों के पद भरने का प्रस्ताव कर्मचारी चयन मंडल को भेजा है।

ज्यादातर परीक्षाओं में होता है बायोमैट्रिक सत्यापन

केंद्र व राज्य सरकारों की अधिकतर परीक्षाओं में अभ्यर्थी का सत्यापन आधार बायोमैट्रिक से ही किया जाता है। ऐसे में दूसरी परीक्षाओं में भी इस तरह के फर्जीवाडे से इन्कार नहीं किया जा सकता । अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ( चयन) सोनाली मिश्रा ने कहा कि अगली परीक्षाओं मे पहले से भर्ती प्रक्रिया के प्रविघानौ में आवार बायोमैट्रिक की हिस्ट्री निकालना अनिवार्य किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *