पी जी कॉलेज में अम्बेडकर जयंती पर दिलाई गई शपथ।

भारत सरकार युवा खेल मंत्रालय व राष्ट्रीय सेवा योजना मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के तहत पीएम कॉलेज आफ़ एक्सीलेंस शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर भारतीय संविधान की उद्देशिका की शपथ डॉ . जेसी सिन्हा ने विद्यार्थी और समस्त स्टाफ को दिलाई।

राजनीति विज्ञान विभाग में व्याख्यान माला का हुआ आयोजन :-” न्याय एक सामाजिक और व्यक्तिगत सदगुण है जो समाज के लिए महत्वपूर्ण है। “मंगलवार को पीएम कॉलेज आफ़ एक्सीलेंस शहीद चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में राजनीति विज्ञान विभाग में एक व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। प्लेटो के दार्शनिक ग्रंथ रिपब्लिक में प्रस्तुत न्याय सिद्धांत पर प्रकाश डालते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जेसी सिन्हा ने बताया कि न्याय सिद्धांत सामाजिक और नैतिक दर्शन है जो एक न्यायपूर्ण समाज की कल्पना करता है। जहां प्रत्येक व्यक्ति अपनी विशिष्ट क्षमता के अनुसार कार्य करता है।

प्लेटो का मानना था कि न्याय एक सामाजिक और व्यक्तिगत सद्गुण है, जो व्यक्ति और समाज दोनों के लिए महत्वपूर्ण है। शासकीय मॉडल कॉलेज झाबुआ से आए विषय विशेषज्ञ प्रो. केसर सिंह ठाकुर ने राजनीति विज्ञान में रोजगार की संभावना पर अपने विचार प्रस्तुत किए।एनसीसी अधिकारी डॉ. गोपाल भूरिया ने विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के मंत्र बताते हुए कहा कि अवसर हमारें जीवन में जब दस्तक देना चाहें तो हमें उसका फायदा ले लेना चाहिए।समस्त कार्यक्रम राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. संजू गांधी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।

संचालन डॉ. सरदार सिंह डोडवे ने किया और आभार डॉ. मुकेश डामोर ने माना। उस दौरान डॉ. संजू गांधी, प्रो. जेएस भूरिया, प्रो. मुकाम सिंह चौहान, प्रो . शंकरलाल खरवाडिया, दीपक भूरिया आदि सहित अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *