पार्षद ने वार्ड की समस्याओं को लेकर सीएमओ को दिया आवेदन और धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी।
झाबुआ –
गोपाल कालोनी में विभिन्न समस्याओ को लेकर पार्षद विनय भाबोर द्वारा ठेकेदार पर आरोप लागाये है। जिसमें वार्ड न. 12 मे नाली निर्माण कार्य, मेन रोड के दोनो तरफ पेपर ब्लाक लगाना, एवं गोपाल मंदिर के सामने जाली लगाना हैं, पार्षद द्वारा आवेदन मे बताया गया कि ठेकेदार समय पर निर्माण कार्य पुरा नही कर रहा है। जिसमे अभी भी 5 से 6 नाली निर्माण का कार्य बाकी पडा हैं तथा जो किया हैं वो भी विगल दो वर्षो से अधुरा पड़ा हैं, मेन रोड के दोनो तरफ पेपर ब्लाक का कार्य भी अधुरा पड़ा, वही गोपाल मंदिर की जाली लागाने का कार्य भी शुरू नही हुआ हैं। पार्षद द्वारा आवेदन मे बताया गया कि इस संबध में सीएमआंे को भी अवगत कराया गया था फिर भी कार्य शुरू नही हुआ।
पार्षद द्वारा बताया गया है कि अगर मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा इस ज्ञापन को संज्ञान मे नही लिया गया तो नगर पालिका के सामने धरना प्रदर्शन किया जायेंगा।