पर्यावरण ,जल संरक्षण बढ़ावा देने के लिए, सौंपा मांग पत्र।

थांदला

नगर परिषद में कंचन सामाजिक सेवा संस्थान संपूर्ण भारत, भारतीय गौरक्षा वाहिनी, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा मध्यप्रदेश के संगठन के पदाधिकारियों संस्था कि राष्ट्रीय संचालक मालवा प्रांत महिला महाधिवक्ता परिषद ब्लाक अध्यक्ष एडवोकेट कुमारी मयूरी धानक नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी पणदा गोरक्षा प्रदेश महामंत्री अजा मोर्चे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पार्षद राजू धानक सियोमो कमलेश जैसवाल शिकायत बोर्ड जिला सदस्य पार्षद माया सोलंकी पार्षद, गोलू उपाध्याय पार्षद जगदीश पटेल समाजजन नितिन डावर विक्रम भधालै बंटी गोस्वामी आशुतोष राठौड़ दिव्या काकरिया, हेमा अखाड़ा सुनीता भूरिया ने नगर परिषद में प्रथम बार थांदला आगमन पर हीरालालजी पाटीदार पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद (कैबिनेट मंत्री) मध्यप्रदेश (MOEFCCPC India) का नगर परिषद में भव्य स्वागत सम्मान किया।

इस दौरान मध्यप्रदेश शासन केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त माननीय हीरालाल पाटीदार जी ने संबोधन में खेतों में पल्लवी व नगर में प्लास्टिक कचरा नहीं जलायें, इससे पर्यावरण को नुक्सान पहुंचाता है नगर परिषद को कहा पहाड़ी इलाकों को चयनित कर नेचरल पोधै जेसे पीपल, नीम बरगद व फलदार पौधा का वृक्षारोपण कर जल संरक्षण करें, व पानी बचाने को कहा। अवसर पर विषेश तोर पर पधारें ओमप्रकाश दया , बहन आशा पाटीदार सुनील खरै राजेन्द्र पाटीदार आशीष भावसार उपस्थित हुए।

राजू धानक ने जिले में वन एवं पर्यावरण के विकास हेतु योजना विषयान्तर्गत झाबुआ-अलीराजपुर जिला पिछड़ा जिला होकर पहाड़ी क्षेत्र है जिस कारण यहां पर वन एवं पर्यावरण संवर्धन कार्य को बढ़ावा देने हेतु कई योजनाएं संचालित है परंतु जलवायु एवं उचित रखरखाव के कारण योजनाओं का क्रियान्वयन सुचारू रूप से नही हो पा रहा है। यह कि अभी से ही जल स्त्रोत एवं नलकूपों में पानी कम हो गया है एवं जल स्तर काफी नीचे चला गया है। ग्रामिणों को पेयजल काफी दूर-दूर से लाना पड़ रहा है। अतः माननीय महोदय को जल संवर्धन हेतु उचित कार्य योजना बनाने एवं क्रियान्वयन करने की लिए निवेदन करते हुए मांग पत्र सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *