नाबालिक का अश्लील विडीयो बनाकर वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
25 Sep 2023
ध्रुव जोशी। रानापुर।
06.09.2023 को आरोपी हर्षित हाडा द्वारा नाबालिक बालिका को डरा धमका कर व्हाट्सअप विडीयो कॉल के माध्यम से अश्लील विडीयो बना कर सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया।
फरियादिया की सुचना पर थाना राणापुर पर अप.क्रं. 655/2023 धारा 67, 67 ए आई.टी. एक्ट व 509 (ख), 201 भादवि. 11/12 पाक्सो एक्ट में पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी हर्षित को गिरफ्तार करने के लिये सख्त निर्देश दिये गये। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राणापुर निरी. शंकरसिंह रघुवंशी की टीम आरोपी हर्षित को पकडने हेतु लगातार भरसक प्रयास किये गये जिसके फलस्वरुप 25.09.2023 को आरोपी हर्षित पिता कमलसिहं हाडा उम्र 20 साल निवासी ग्राम गडुली हाल मुकाम आवास कालोनी मेघनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय झाबुआ के समक्ष पेश किया।
थाना राणापुर प्रभारी निरीक्षक शंकरसिंह रघुवंशी, सहायक उप निरीक्षक शैलेन्द्रसिहं, आरक्षक 379 विजय, आरक्षक 597 नानुराम एवं आरक्षक 122 नुरसिहं का महत्वपुर्ण योगदान रहा ।