दो वाहनों से लाखो की अवैध शराब जप्त।

आबकारी विभाग झाबुआ द्वारा बड़ी कार्यवाही अवैध शराब से भरे

जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु अधिकारियों के निर्देशों के पालन में मदिरा धारण, परिवहन, चैर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध, ज़िला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में 09.02.2025 को आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा आबकारी वृत्त झाबुआ ‘ब’ मे प्रात: पिटोल – कुंदनपुर मार्ग पर रोड़ गश्त के दौरान दो संदिग्ध वाहन दिखे जिसे आबकारी टीम द्वारा पीछा करके घेराबंदी कर ग्राम नांगनखेडी मे रोका मौके से दोनो वाहनो के चालक वाहनों को तलाई में छोड़कर फरार हो गये।

वाहनो की विधिवत तलाशी लेने पर महिंद्रा बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक MP13 ZN 4251 से माउन्ट 6000 सुपर स्ट्रांग बियर कैन कुल 86 पेटी (कुल- 1032 बल्क लीटर) एवं दूसरी महिंद्रा बोलेरो पिकअप बिना नम्बर से गोवा एवं रॉयल सिलेक्ट व्हिस्की की कुल 152 पेटी (1322.28 बल्क लीटर) विधिवत जप्त की ।

कब्जे आबकारी लेकर मोके पर से फरार अज्ञात आरोपीयों के विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 एवं संशोधित अधिनियम 2000 की धारा 34(1)(क), 34(2), 36, 46 के तहत प्रकरण पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया गया।

उक्त कार्यवाही नवीन विधान के तहत विडियोग्राफी व फोटोग्राफी कि गयी। उक्त जप्त कुल मदिरा 238 पेटी (2354.28 बल्क लीटर) का अनुमानित बाजार मूल्य राशि रुपये 12,54,780/- एवं वाहनों का मूल्य 16,50,000/- इस प्रकार शराब व वाहनों का कुल मूल्य 29,04,780/- रूपयें है।


उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी महादेव सोलंकी के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक विकास वर्मा द्वारा की गई एवं आबकारी उपनिरीक्षक अकलेश सोलंकी, रमेश सिसोदिया, प्रेमसिंह परमार एवं जिले के समस्त कार्यपालिक स्टाफ का उल्लेखनीय योगदान रहा।

जिले में अवैध मदिरा की बिक्री एवं अवैध परिवहन के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *