देश के चुनाव पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस के अपने ही चुनाव में गड़बड़ी की आशंका।
भोपाल:
देश के चुनावों पर सवाल उठाती रही कांग्रेस के अपने ही चुनाव में गड़बड़ी हो रही है। मप्र युवा कांग्रेस के संगठन चुनाव ये मतदाता सूची में गड़बड़ी की बडी आशंका जताई गई है। चुनाव के लिए अब तक 9.5 लाख नए सदस्य बनाए गए है लेकिन सत्यापन में करीब एक लाख निरस्त हो सकते है। इसका कारण यह है कि कई सदस्य अपने नाम के साथ मतदाता परिचय पत्र (वोटर आइडी) की जगह पैन कार्ड या दूसरे दस्तावेज अपलोड कर रहे है। लाइव फोटो की जगह दूसरा फोटो अपलोड कर रहे है। माना जा रहा है कि अपने प्रत्याशी के समर्थन में अधिक मतदान के लिए गलत तरीके से सदस्यों या मतदाताओं की संख्या बढाई जा रही है । सदस्यता और मतदान की प्रक्रिया में युथ कांग्रेस इलेक्शन एप से की जा रही है। नए सदस्य ही मतदान कर सकते हैं। इसके पहले दूसरे राज्यों में हुए चुनावों में भी मतदाता सूची में गड़बड़ियां मिलने से वोट निरस्त किए गए हैं। तमिलनाडु में पांच लाख से अधिक मतदाताओं ने वोट दिया था। इनमें लगभग आधे मत निरस्त हो गए थे। राजस्थान के चुनाव में भी ऐसी स्थिति बनी। प्रदेश में मतदाताओं (नये सदस्य) की जांच 19 जुलाईं के बाद से प्रांरभ होगी। सत्यापन में डेड़ से दो माह लगेंगे।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष के लिए मैदान में 18 उम्मीदवार।
युवा काग्रेस के वुनाव छह पदी के लिए हो रहे है।इनमे प्र अच्यस, प्रदेश महासचिव जिला अव्यद जिला महासविव विवानसभा केत्र अध्यक्ष आर ब्लाक अध्यद ।प्रदेश अध्यक्ष के लिए 18 और प्रदेश महासचिव के 48 पदों के लिए 170 उम्मीदवार मैदान में हैं।