दाऊदी बोहरा समाज का स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम।
ध्रुव जोशी
दाऊदी बोहरा समाज मानव कल्याण को सर्वोपरि रखते हुए समाज का मार्गदर्शन करते है वर्तमान में मोबाइल एक अभिशाप बनता जा रहा है उसी को ध्यान में रखते हुए 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों को मोबाइल से दूर रखने का आवहान किया, बोहरा समाज द्वारा कन्या उमावि परिसर राणापुर में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष सुश्री दीपमाला नलवाया को आमंत्रित किया। दाहोद से आमंत्रित नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ सलीम भाभरावाला द्वारा बच्चों की आंखों पर मोबाइल के दुष्प्रभाव के बारे में पीपीटी के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी। ताकि माता पिता अपने बच्चों को मोबाइल से दूर रख सके साथ ही उनके द्वारा 180 से अधिक उपस्थित बच्चों की आंखों की जांच कर उचित सलाह दी गई।
इसी प्रकार कार्यक्रम में आमंत्रित स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर तसनीम वोरा द्वारा जेनेटिक कैंसर जैसी घाटक बीमारी के बारे में महिलाओं को अवगत करवाकर उचित सलाह दी कि कैसे हम इस बीमारी के लक्षण को पहचान कर इसका समय पर उपचार करवा सकते हैं। पर्यावरण संरक्षण को भी ध्यान में रखते हुए शब्बीर भाई हामिद द्वारा विलुप्त होती गोरैयां पंछी के बचाव के बारे में लोगों को जानकारी दी गई कि किस प्रकार हम ऐसे पंछी को अपने पर्यावरण संरक्षण के लिए बचा सकते हैं ऐसे पंछी को बचाने के लिए अतिथियों को प्रतीक के रूप में फीड उपकरण का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर दाउदी बोहरा समाज के अमिल साहब मुला इब्राहिम सैफी, बोहरा समाज के सदर मुल्ला हुसैनी भाई कापड़िया, शब्बीर भाई डोडली वाला, बुरहानी वूमेन ग्रुप से शेरे बानो बहन, मारिया बहन डोडली वाला, जेहरा बेन डोडलीवाला,तैय्यब भाई,बुरहानी गार्ड के मेम्बर मुस्तफा बाजी, कादिर कापड़िया, हुसेन चुईवाला, बुरहान हामिद, ताहेर सुवासरा वाला, बुरहान पारावाला, ताहेर पारावाला, बुरहान डोडलीवाला, अजीज बाजी, कन्या शाला के शिक्षक अनन्त टेलर एवं अन्य स्टाफ सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
कार्यक्रम में रानापुर महाशक्ति महिला मंडल अध्यक्ष यशी कटारिया, संघ की अन्य महिला सदस्य, नगर से बड़ी संख्या में महिलाएं स्कूली बच्चे आदि उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन सीएम राइज विद्यालय के प्राचार्य खुजेमा अली द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन बुरहानी वुमन ग्रुप की अध्यक्ष बहन जेनब इब्राहिम सैफी द्वारा व्यक्त किया गया।