तुफान की चोरी-पुलिस ने किया रूपाखेड़ा से चोर को गिरफ्तार
25 Sep 2023
ध्रुव जोशी, राणापुर।
23.09.2023 की रात को टोल डुंगरा ग्राम रूपाखेडा से एक तुफान गाडी के चोरी होने की सुचना प्राप्त हुई।
पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा थाना प्रभारी राणापुर चौकी प्रभारी कंजावानी को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
कार्यवाही करते हुए करते हुए चौकी कंजावानी की पुलिस टीम व फरियादी की मदद से चोरी गई तुफान गाडी किमती करीबन 9 लाख रूपये को जप्त कर आरोपी नरवे सिंह पिता तोल सिंह परमार निवासी ग्राम रूपाखेडा को गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रभारी थाना राणापुर निरीक्षक शंकर सिंह के निर्देशन मे थाने के अपराध क्रमांक- 665/2023 धारा-379 भा.द.वि. मे चोरी गई तुफान गाडी किमती 9 लाख रूपये की आरोपी नरवे सिंह पिता तोल सिंह परमार निवासी ग्राम रूपाखेडा से जप्त कि जाकर आरोपी से अन्य चोरी के प्रकरण में पुछताछ जारी है।
अपराध में उनि रूकमणी अहिरवार चौकी प्रभारी कंजावानी , प्र.आर.-325 थानसिंह-आर. 691 सोहन का योगदान रहा