तहसीलदार को सौंपा मांग पत्र।

थांदला क्षेत्र में एस आर आई शत प्रतिशत मतदाता गहन पुनरीक्षण करने पर, शासन प्रशासन की पूरी टीम जनप्रतिनिधियों के साथ , सफल प्रयास पर , एसडीएम कार्यलय पर एसडीएम मिटिग में व्यस्त होने पर, आवक जावक शाखा स्टोनो को मांग पत्र देते हुए, व तहसील कार्यालय पर तहसीलदार को संस्था की राष्ट्रीय संचालक एडवोकेट कुमारी मयूरी धानक समाज के वरिष्ठ आदिवासी नेता पूर्व पार्षद रामचंद्र कटरा वरिष्ठ बल्लूलाल चौहान गोरखा प्रदेश महामंत्री अजा मोर्चे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पार्षद राजू धानक गो संरक्षक राधेश्याम रावल , वरिष्ठ पत्रकार सुधीर शर्मा , पावन नाहार मंडी विधायक प्रतिनिधि कादर शेख विवेक व्यास पत्रकार,व युवा शक्ति सोहन राठौर कमलेश परमार संजय परमार आदि कार्यकर्ता कि मौजोदगी में बधाई दी।

नगर और वार्ड की समस्याओं का समाधान के लिए तहसीलदार साहब, को मांग पत्र सौंपते हुए, प्रशासनिक उनकी टीम सेक्टर अधिकारी, बी.एल.ओ. शिक्षकगण, है आंगनवाड़ी, कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ताओं आदि कार्यकर्तागण को एस आर आई सफलतापूर्वक काम के लिए,संस्था की और से बधाई व शुभकामनाएं के साथ ही भारत निर्वाचन आयोग एवं मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग को मतदाता शुद्धिकरण के लिए हार्दिक बधाई प्रेषित की।

प्राचीन धरोहर को बचाने हेतु एम. पी. आर. डी. सी. धार प्रबंधक द्वारा निर्मित रतलाम-झाबुआ टू लेन रोड का निर्माण चल रहा है, उस रोड़ के तहत एम. जी. रोड़ पर प्राचिन दीप मालीका एवं मलुकदार द्वारा निर्मित धरोहर भगवान नरसिंह मन्दिर, जैन मन्दिर व स्टेट बैंक ऑफ इन्दौर तक नुकसान ना पहुंचे व छोटे व्यापारी का नुकसान ना हो मार्केट को नुकसान ना पहुंचे इस उद्देश्य से इस इलाके मे निर्माणाधिन रोड़ को यथावत रखते हुए नवीन निर्माण किया जावें।

वार्ड की समस्या हेतु थांदला नगर परिषद के वार्ड क्र. 9 में कई काम वर्षों से नहीं हो पाए है, जैसे लक्ष्मीबाई मार्ग ढोली मोहल्ला में रोड़ एवं नाली निर्माण एवं जल प्रदाय हेतु नई पाईपलाईन डालना, नई मण्डी के सामने रोड़ एवं नाली निर्माण, फकरी कालोनी में रोड़ एवं नाली निर्माण, विशेष शांती कालोनी में कायाकल्प रोड़ निर्माण में घटीया सामग्री का उपयोग होने से उक्त रोड़ 1 माह में ही उखड़ गया है उक्त रोड़ का पुनः निर्माण किया जावें साथ ही नाली भी बनाई जावें। अयोध्या बस्ती में रोड़ ही नहीं है न नाली,मांगीलाल राठौड़ के घर से लगाकर शांतीलाल राठौड़ के धर तक नाली निर्माण किया जावें वार्ड में वर्षों पुरानी समस्या को हल हो सके विषेश तोर पर जनता जनार्दन की शासन प्रशासन से जनप्रतिनिधियों से नाराज दूर हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *