डेढ़ लाख रुपए किलो हुई पहली बार चांदी।
वैश्विक अनिश्चितता और निवेश के लिए सुरक्षित संपत्तियों के प्रति बढ़ते आकर्षण से सोने और चांदी के मूल्यों में तेजी जारी है। इसी क्रम में ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार दिल्ली में चांदी के मूल्यों में 7000 रुपए प्रति किलो की वृद्धि दर्ज की गई जिसके बाद से 1.43 लाख की चांदी 1.50 लाख रुपए प्रति किलो हो गई। यह पहला मौका है जब चांदी डेढ़ लाख रुपए प्रति किलो पर पहुंची है।
2025 की बात करे तो अब तक चांदी की कीमत 60,300 रुपए किलो या 67.22 % बढ़ चुकी है 31 दिसंबर को चांदी का मूल्य था 89,700 रूपये प्रति किलोग्राम था
बाजार विश्लेषकों के अनुसार बहुमूल्य धातुओं के मूल्यों में तेजी मजबूत वैश्वविक मांग और कमजोर डॉलर के कारण है क्योंकि निवेशकों ने निरंतर भू राजनीतिक और आर्थिक अनिश्चितता के बीच सुरक्षित निवेश वाले विकल्पों को तरफ रुख किया है।