झूठ और लालच के दम पर ईसाई धर्म का प्रचार- छतरपुर के चंदला में मतांतरण।
छतरपुर
जिले के चंदला क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा ईसा मसीह की प्रार्थना करवा कर लोगों का मतांतरण करवाया जा रहा है। रविवार को दरबार लगता है और बीमारियां ठीक करने का दावा किया जाता है। इस सूचना पर गुरुवार को प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। पता चला कि वहां वार्ड पांच में रहने वाली पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष तुलसा अहिरवार के स्वजन द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। अधिकारियों ने कार्यक्रम में पहुंचने वाले लोगों की एंट्री करने वाले रजिस्टर, ईंसाई धर्म के प्रतीक सहित अन्य सामाग्री जब्त की। वहीं पादरी बजिंदर सिंह के फोटो लगे पोस्टर बैनर भी मिले। इसे बजिंदर सिंह के नाम से संचालित पीबीएसएम (प्रोफेट बजिंदर ” सिंह मिनिस्ट्री) मध्य प्रदेश की दूसरी ब्रांच कहा जाता है। पहली ब्रांच सीधी में बताइ गई है।
जालंधर निवासी बता बजिंदर सिंह पादरी हैं, जो अपनी चमत्कारिक शक्तियों से रोगों को ठीक करने का झूठा दावा करते हैं। ईसाईं धर्म अपनाकर “वो क्रिश्चियन बन गए। मामले को लेकर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष तुलसा अहिरवार के पति दयाराम अहिरवार ने कहा कि यहां लोग बिमारी ठीक करवाने अर्जी लगाने आते हैं।
करवाई करने पहुंचे लवकुशनगर एसडीएम राकेश शुक्ला, एसडीओपी नवीन दुबे, चंदला टीआई उदयवीर सिंह तोमर ने कार्यक्रम स्थल पर लगे टेंट को हटवाया और सामग्री जब्त की। पूछताछ के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि भगवान की पूजा न करके ईसा मसीह की पूजा की जाती है।
एसडीएम राकेश शुक्ला का कहना है ‘कि मौके पर ईसाई धर्म से जुडी सामग्री जब्त की गई है। जांच के बाद ही पूरा मामला निकलकर सामने आएगा। कौन-कौन इसमें शामिल हैं यह भी पता लगाया जाएगा।