झाबुआ मेडिकल कॉलेज के लिए जुटाएंगे फ़ंड। विश्वविद्यालय ने 150-200 करोड़ रुपये जुटाने का रखा लक्ष्य।
झाबुआ में प्रस्तवित मेंडिकल कालेज के लिए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने एक नई रूपरेखा तैयार’की है। अब कालेज के लिए फंडिंग जुटाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन संस्थानं की सूची बनाई है, जो कालेज के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कर’ सकते हैं। कुलगुरु डा.राकेश सिंघई ने अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के निदेश दिए हैं। इसके तहत संस्थनों में प्रेजेंटेशन देनेकी प्रक्रिया भी शुरू की गई है। वहीं विश्वविद्यालय शसन से भी कालेज के लिए अनुदान मंगने की तैयारी कर रहा है। अगले कुछ दिन में शासन को पत्र लिखा जाएगा। हालांकि, झाबुआ इंजीनियरिंग कालेज के भवन को लेकर आरजीपीवी ने मना कर दिया है और शासन की ओर से भी ओपचारिक दिशा निर्देश नहीं मिले हैं। डीएवीवी को कालेज खोलने में झटका लगने के बाद नई रणनीति बनाई जा रही है। सोमवार को कुलगुरु डा राकेश सिंचईं, रजिस्ट्रार प्रज्चल खरे और अन्य अधिकारियों ने फंडिंग जुटाने पर चर्चा की। कालेज शुरू करने में रुचि रखने वाले सूची तैयार की जा रही प्रस्ताव भेजे जाएंगे।
विश्वविद्यालय ने 150-200 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। पर्याप्त घनराशि नहीं मिलती है, तो बैंक से कर्ज लेने का विकल्प विचाराधीन है। कुलगुरू का कहना है कि एक साल के भीतर फंडिंग के बाद झाबुआ में कालेज भवन का निर्मांण शुरू किया जाएगा और 2027 से काम शुरू करने की C योजना है।