जोखिम भरे स्कूल के रस्ते पर छात्रों के पीछे चलने वाली डेढ़ वर्ष की मासूम की नाले में गिरने से मौत।

उदयगढ़ थाना क्षेत्र के जांबूखेड़ा गांव में सोमवार सुबह 10 बजे एक गंभीर हादसा हो गया जिससे पूरे गांव के लोगों की आँखें नम हो गई। गांव में सुबह स्कूल जाते बच्चों के पीछे डेढ़ वर्ष की सुमित्रा भी नन्हें कदमों से जाने लगी स्कूली बच्चे अपनी मस्ती में जा रहे थे और छोटी सी बालिका उनके पीछे चल रही थी।

मौद नदी से जुड़ने वाला नाला जिसमें बच्चे तो निकल गए मगर वह बच्ची उसमें डूब गई पानी कम होने पर भी काल की मार से बालिका बच नहीं पाई जब घर पर सुमित्रा दिखाई नहीं दी तब उसे सभी ढूंढने निकले इसी दौरान ग्रामीणों ने सुमित्रा का शव नाले में कुछ दूरी पर देखा।

ग्रामीणों ने बताया कि बढ़वा फलिया से तालाब फलिया तक जाने का रास्ता जिसके बीच यह नाला पड़ता है बच्चे इसी को पार कर स्कूल जाते हैं ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के समय यह और भी खतरनाक हो जाता है। अनेक बार प्रशासन को अवगत करवाया मगर कोई स्थाई समाधान नहीं निकला।

गांव के सरपंच भी इस दिशा में कोई समाधान नहीं कर पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *