जैन मंदिर में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार।

10-11.04.2025 की दरमीयानी रात को ग्राम पिटोल छोटी स्थित जैन मदिरं मे अज्ञात चोरो के द्वारा मंदिर का नकुचा व ताला तोड़कर उसमे रखे 01 मुलनायक भगवान नागेश्वर पार्शवनाथ की पाषाण की प्रतिमा व 02 पीतल की छोटी प्रतिमा व 01 पीतल की आरती व थाल, भागवान के आर्टिफिश्यल आभुषण व 06 आर्टिफिश्यल छत्र, 02 दान पेटी जिसमे रखे नकदी 10,000 रूपये नहीं थे।

फरियादी जय पिता मनोहर लाल भण्डारी निवासी लक्ष्मीबाई मार्ग झाबुआ की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली झाबुआ मे अप.क्रं.266/25 धारा 305 बीएनएस का पजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।

थाना कोतवाली झाबुआ एवं चौकी पिटोल की टीम द्वारा अप. क्रं. 266/2025 धारा 305 बीएनएस के आरोपीगण दिनेश पिता बदिया डामोर निवासी ग्राम कयडावद बडी थाना कोतवाली झाबुआ एवं कालु पिता पारू भुरिया निवासी ग्राम काचला थाना कल्याणपुरा को गिरफ्तार किया जाकर जैन मदिंर पिटोल मे चौरी गया माल दो हार एवं घटना में प्रयुक्त एक लोहे की टामी,व दान पेटी से चुराये हुये रूपये मे से हिस्से मे आये रूपये नकदी 520 रूपये को बरामद किया।

रमेश चन्द्र भास्करे, उनि अशोक बघेल, सउनि.उमेश मकवाना, सउनि.ओमप्रकाश जोशी, सउनि.राजेश गुर्जर, ,प्र.आर.323 दिलीप डावर, आर.गणेश, आर.192 अजीत,आर.441 कैलश, आर.08 मुकेश ,आर.592 गोपाल का सराहनीय कार्य रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *