जनता को मिलने वाले 27 करोड़ के चावल में लग गए कीड़े। 2 ब्लेक लिस्टेड, संचालको से होगी वसुली।

डिंडौरी :

आदिवासी बहुल डंडौरी जिले में 27 करोड़ रुपये से अधिक के चावल में कीड़े लग गए हैं। स्थिति यह है कि ये चावल अब जानवरों को खिलाने लायक भी नहीं बचा है। चार निजी वेयरहाउस के साथ एक सरकारी गोदाम में कुल 6800 मिट्रिक टन चावल में कीड़े लग गए हैं। वजह यह है कि सही रखरखाव न होने से वर्षा का पानी भी चावल तक पहुंच गया। यह चावल राशन की दुकानों के माध्यम से गरीब पात्रों को मिलना था, लेकिन वेयरहाउस संचालकों की लापरवाही से सारा चावल खराब हो गया। इस मामले में दो वेयरहाउस संचालकों को ब्लैकलिस्टेड करने के साथ खराब चावल को नीलाम कराने का प्रस्ताव भेजा गया है। चावल को नीलाम कराने के बाद जो क्षतिपूर्ति की राशि शेष रहेगी, उसे वेयरहाउस संचालको से ही वसूला जाएगा।

वित्तीय वर्ष 2023-24 का चावल पिछले साल मईं में रखा गया था। वह एक वर्ष से अधिक समय से गोदाम में ही सड़ रहा था। संबंधित चावल में लुंजी लगने की सूचना पर 30 दिसंबर 2024 को नागरिक आपूर्ति निगम की तत्कालीन जिला प्रभारी एसडीएम भारती मेरावी ने इसे राशन “की दुकानों को आवंटित करने पर रोकने के लिए पत्राचार किया था। तब से यह गोदाम में ही रखा रह गया। जबलपुर क्षेत्रीय कार्यालय की टीम ने भी गुणवत्ता को देखा। पहले तो अपग्रेड कराकर राशन दूकानों तक पहुंचाने की कवायद की गईं परंतु अब यह राशन की दुकानों तक पहुंचाने की स्थिति में नहीं है।

गोदामं प्रभारियों की लापरवाही के चलते 6800 सौ मीट्रिक टन से अधिक चावल में कीड़े लग गए हैं। चावल को अपग्रेड कराने का भी प्रयास किया गया, लेकिन अब चावल राशन दुकानं तक भेजकर वितरण करने की स्थिति में नहीं बचां है । संबंघित चावल को नीलाम करने की प्रक्रिया के लिए प्रस्ताव क्षेत्रीय कार्यालय भेजा गया है । नीलामी के बाद जो राशि क्षतिपूर्ति की शेष बचेगी, वह वेयरहाउस संचालकों से ही वसल की जाएगी। –

एचएल मरावी, जिला प्रबंधक वेयरहाउस., डिंडोरी

चावल सड़ाने के जिम्मेदार वेयरहाउस।

निगमानी सरकारी गोदाम जिसमें 5300.27 क्विंटल,

खनुजा वेयरहाउस जामुनिया में 18545.88 क्विंटल

मां नर्मदा वेयरहाउस सागरटोला में 1285.11 क्विंटल

मेकलसुता वेयरहाउस मडियारास में 27818.89 क्विंटल

अग्रवाल वेयरहाउस बाईपास औराई में 15623.49 क्विंटल

और सड़ता जा रहा है चावल

वेयर हाउस के क्षेत्रीय प्रवंघक कार्यालय जबलपुर ने मेकलसुता वेयरहाउस मडियारास और अग्रवाल वेयरहाउस बाइपास आराई को ब्लैकलिस्टेड किया है। संबंधित वेयरहाउस संचालक से अनुबंध हुआ था, जिसमें चावल के रखरखाव की पूरी जिम्मेदारी वेयरहाउस संचालकों की ही होती है। ऐसे में विभागीय अधिकारी इस मामले से पल्ला झाड़ रहे हैं। उनका दावा है कि अधिक किराया लेने की फिराक में सांठगांठ कर चावल का उठाव नहीं होने दिया गया। इसके चलते चावल गोदाम में ही सड़ता रहा। वर्तमान में स्थिति यह है कि चावल और भी सड़ता जा रहा है और गोदाम के पास से गुजरने पर बदबू आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *