छात्रों ने किया प्राचार्य कार्यालय का घेराव। अभाविप पर आरोप।
आदिवासी छात्र संगठन ने छात्रों की विभिन्न मांगो को ले कर पीजी कालेज झाबुआ के प्राचार्य जी के ऑफिस का घेराव किया।
आदिवासी छात्र संगठन के नेताओ का कहना है कि पहले भी प्राचार्य को ज्ञापन दिया था और मांग की गई थी कि एबीवीपी के पदाकारियों द्वारा शासन की बस का दूर उपयोग किया गया बस को निजी कार्य के लिए उपयोग किया गया जब की कॉलेज में पड़ने वाला प्रत्येक छात्र छात्राएं कॉलेज का किराया भर रहा है फिर केसे एबीवीपी के छात्र बस का निजी स्तेमाल कर सकते है आदिवासी छात्र संगठन ने पहले भी ज्ञापन दिया था पर कोई कॉलेज प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई वहीं ऑडिटोरियम बनते बनते 8 साल हो गए परन्तु अभी तक ऑडिटोरियम का काम पूरा नहीं हुआ है हर साल महंगाई के साथ बजट बड रहा है कब तक काम कंपलीट होगा वहीं कॉलेज केंटीन बन्द है वो भी शुरू नहीं की जा रही है वहीं कॉलेज ग्राउंड की देख रख नहीं की जा रही है ग्राउंड पर पानी तक नहीं घुमाया जाता है।