चोरी का सामान खरीदने-बेचने वाले 4 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।
घटना में प्रयुक्त ट्रेक्टर एवं पिकअप सहित लगभग 12 लाख रुपये का माल जप्त।

पेटलावद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रायपुरिया रोड पर ट्रेक्टर और पिकअप में कुछ लोग चोरी का माल सस्ते दामों में बेचने की कोशिश कर रहे हैं। कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों की तलाशी ली।
ट्रेक्टर पर ढकी त्रिपाल हटाकर देखा गया तो उसमें पुराना भंगार, दो एक्सल जिसकी कीमत लगभग ₹1,75,000/- थी, जबकि पिकअप में तोलने का कांटा एवं चार लोहे की पुरानी डिस्क, जिसकी कीमत ₹25,000/- आंकी गई, पाए गए। समस्त जप्त माल की अनुमानित कीमत लगभग ₹12 लाख है।
पूछताछ में अभियुक्त संतोषजनक जवाब नहीं दे सके एवं किसी प्रकार के वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए।
मामले में धारा 35(क)(ख)(ड़), 106 BNSS, 303(2) BNS के तहत प्रकरण दर्ज कर चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और विवेचना जारी है।
सराहनीय योगदानः- निरी. निर्भयसिह भूरिया, उनि. गोवर्धन मावी, सुबेदार. धर्मेन्द्र पटेल, प्रआर. 338 विवेक शर्मा, आर. 303 विकाश, आर. 227 महेन्द्र, आर. 343 घनश्याम का सराहनीय योगदान रहा ।