कॉलेज में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कार्यक्रम

झाबुआ,

गुरु के आशीर्वाद के बिना सफलता संभव नहीं :-” प्रधानमंत्री कॉलेज में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हुआ कार्यक्रम “

” अज्ञानता को हटाकर उज्जवल भविष्य की ओर ले जाने का काम गुरु करता है। ” … डॉ. रविन्द्र सिंह

प्राचीन काल से चली रही भारतीय संस्कृति की महत्वपूर्ण परंपरा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में प्राचार्य डॉ जेसी सिन्हा और प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रविन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित हुआ।

उस दौरान महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ के साथ विद्याथिर्यों ने भी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मध्य प्रदेश शासन के उद्बोधन कार्यक्रम को आनलाइन लिंक के माध्यम से देखा। श्रद्धा, कृतज्ञता और विनम्रता की प्रतीक गुरु पूर्णिमा के अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्राध्यापकों का पुष्प मालाओं से सम्मान भी किया। प्राचार्य डॉ. जेसी सिन्हा ने अपने विचार रखते हुए बताया कि – गुरु के आशीर्वाद के बिना सफलता प्राप्त करना संभव नहीं है। जब भी हम विपत्ति में होते हैं, उस समय हमें हमारे गुरु द्वारा दिए सुंदर विचार को याद करना चाहिए। निश्चित रूप से हम उससे अपने आप को ऊर्जावान महसूस करेंगे।

इतिहासकार एवं महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रविन्द्र सिंह ने भी संबोधित करते हुए बताया कि – ज्ञान को हटाकर प्रकाश की ओर ले जाने वाले को गुरु कहा जाता है। गुरु पूर्णिमा भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति की आत्मा है। भारतीय इतिहास गुरूओं और संतो के उपदेशों से भरा पड़ा है। जिसको पुरी दुनिया पढ़कर और समझकर आगे बढ़ रही है।सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ. एससी जैन ने भारतीय ज्ञान पंरपरा के परिप्रेक्ष्य में गुरु शिष्य के महत्व पर अपने विचार रखें।

कार्यक्रम का संचालन एनसीसी अधिकारी डॉ. गोपाल भूरिया ने और आभार डॉ. बंशीलाल डावर ने माना।उक्त कार्यक्रम के दौरान डॉ. जीसी मेहता, डॉ. वीरसिंह मेड़ा, डॉ. सुनील कुमार सिकरवार, डॉ. रीता गणावा, डॉ. मनीषा सिसौदिया, डॉ. लोहारसिंह ब्राह्मणे, डॉ. राजू बघेल, प्रो. शंकरलाल खरवाडिया, डॉ. सपना जोशी, डॉ. मुकेश डामोर, प्रो. धर्मेश परमार आदि व बढ़ी संख्या में महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *