कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक, कई बिंदुओं पर चर्चा के साथ महत्वपूर्ण मुद्दों पर लिए निर्णय।

झाबुआ :

जिला कांग्रेस द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस की नवनियुक्त सह प्रभारी आंध्र प्रदेश की कांग्रेस नेता उषा नायडू की उपस्थिति में समन्वय समिति की बैठक रिसोर्ट हाल में आयोजित हुई बैठक में समस्त समन्वय समिति के सदस्य उपस्थित रहे जिले में प्रथम आगमन पर उनका स्वागत किया गया तत्पश्चात बैठक में पार्टी संगठन की मजबूती के साथ एस आई आर प्रकिया के संबंध में विचार विमर्श हुआ जिसमें मतदाता सूची में त्रुटियों मे सुधार नए मतदाताओं का पंजीकरण मतदाताओं की शिकायतें एस आई आर प्रकिया की पारदर्शिता वही पार्टी द्वारा जिले के 981 बुथों पर नियुक्त किए गए।

बीएलए की ब्लॉक वार समीक्षा बैठकें आयोजित करने और उन्हें प्रशिक्षित करने पर भी कांग्रेस पदाधिकारिओ ने अपने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी उषा नायडू ने अपने संबोधन में पार्टी को मजबूत करने पार्टी में युवाओं को अधिक से अधिक जवाबदारी देकर उन्हें क्षेत्र में पार्टी की रीती नीतियों से आमजन को अवगत करने का जिम्मेदारी सोपने समस्त मोर्चा संगठनों को सक्रिय करने वही पार्टी द्वारा नियुक्त किए गए बीएलए को एस आई आर प्रक्रिया के दौरान दूसरे फेस के कार्यक्रम जो बहुत ही महत्वपूर्ण है 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवा युवतियों के नाम जुड वाने दावे आपत्तियों में महती भूमिका का निर्वाह करने का आह्वान किया।

बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका ने करते हुए कहा कि शीघ्र ही समस्त बीएलए की समीक्षा बैठक आयोजित कर उन्हें 14 फरवरी से दावे आपत्ति यो में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जवाबदारियां सोपी जाएगी। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव निर्मल मेहता जिला कांग्रेस प्रभारी अमन बजाज रवि अस्ठाना विधायक वीर सिंह भूरिया पूर्व विधायक जेवियर मेडा वाल सिंह मेडा ने जिला पंचायत अध्यक्ष सोनल भाबर उपाध्यक्ष अकमल मालू डामोर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने भी संबोधित किया।

समन्वय समिति के सदस्य जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष नटवर डोडियार एनएसयूआई जिला अध्यक्ष नरवेश अमलियार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष यामिन शेख काना गुंडिया सुरेंद्र गरवाल चेन सींग डामोर विकास रावत गुलसीह वसुनिया जीतेन्द्र राठौर आशीष मुथा पाटीदार विशाल राठौड़ जितेंद्र शाह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *