कंपनी कृषि उपकरणों में GST कटौती का लाभ किसानों तक पहुंचाए।
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को ट्रैक्टर और कृषि यंत्र बनाने वाली कंपनियों से अपील की है कि 22 सितंबर से होने वाली GST कटौती का लाभ किसानों तक पहुंचाए।
उन्होंने कहा है कि अलग-अलग कंपनी के ट्रैक्टर में 23 से 66 हजार की भरी कमी होने वाली है । उल्लेखनीय है कि कृषि उपकरणों पर 22 सितंबर से GST सुधार के तहत 12 और 18 प्रतिशत के स्थान पर 5 प्रतिशत टेक्स कर दिया है।
कृषि मंत्रीशिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुवे बताया कि सभी कंपनियों से मीटिंग कर इस विषय पर विस्तृत चर्चा की गई है जिससे देश के किसानों को सीधा लाभ प्राप्त होगा।